सरदार पटेल की जयंती पर ऊना में लगी एकता के लिए दौड़, डीसी एसपी सहित आम लोगों ने भी लिया हिस्सा

ख़बरें अभी तक: आज देश भर में भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान ऊना जिला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सरदार पटेल की जयंती पर ऊना शहर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। ऊना के इंदिरा मैदान से लेकर एमसी पार्क तक हुई इस एकता की दौड़ में डीसी ऊना संदीप कुमार, एसपी ऊना दिवाकर शर्मा सहित कई अधिकारियों ने भी दौड़ लगाई। वहीं ऊना के आम लोगों सहित छात्रों ने भी ‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लिया। एमसी पार्क में दौड़ के समापन के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की जयंती पर ऊना जिला में प्रशासन द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी के तहत ऊना में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयोजन किया गया।