बोरवेल में जिंदगी की जंग हार गया तमिलनाडु का सुजीत, 80 घंटे बाद सुरंग से निकला शव

खबरें अभी तक। करीब 80 घंटे तक बोरवेल के अंदर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा  2 साल का सुजीत इस जंग को हार गया। तमिलनाडु स्थित तिरुचिरापल्ली के गांव की बोरवेल में 90 फीट नीचे फंसे सुजीत को सुरक्षित बाहर निकालने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं। एक तरफ पूरा देश सुजीत के दुआंए कर रहा था।

लेकिन बोरवेल के अंदर सुजीत जिंदगी की जंग हार गया। 90 फीट गहरे बोरवेल से सुजीत का शव निकला। सुजीत सुरंग के अंदर काफी पहले ही दम तोड़ चुका था। इस पर तमिलनाडु के ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रधान सचिव जे. राधाकृष्णन ने मंगलवार को बताया कि सुजीत का शव काफी खराब स्थिति में बरामद किया गया।

बोरवेल के अंदर सुजीत काफी पहले ही दम तोड़ चुका था। जब शव बाहर निकाला गया तो उससे दुर्गंध आ रही थी। बता दें कि सुजीत 25 तारीख की शाम को 5.30 बजे बोरवेल में गिरा था। सुजीत को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने की तमाम कोशिशे नाकाम रही और 80 घंटो बाद सुजीत का शव बाहर निकाला गया।