विश्व वुशू चैम्पियनशिप मे स्वर्ण पदक विजेता प्रवीन पहुंचे कलानौर, सांसद अरविंद शर्मा ने किया सम्मानित

ख़बरें अभी तक। चीन में आयोजित विश्व वुशु चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता प्रवीन का कलानौर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। काबिले गौर है कि 22 साल के प्रवीण कुमार पुरुष कैटेगरी में देश के पहले वह वुशु चैंपियन है। उन्होंने चीन में चल रही हूं विश्व वुशु चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम कैटेगरी का गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। प्रवीण ने फाइनल में फिलीपींस के रसेल डियाज को 2-1 से हराया। इसके अलावा प्रवीण 2016 में एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता चुके है।