कुल्लू में भी दीये पर भारी चाइनीज लाइटों की चमक

ख़बरें अभी तक: कुल्लू के ढालपुर में मिट्टी के दीपक बेचने वाले लोग दीवाली पर चाइनीज सामान के मार्केट में आने से काफी निराश हैं। उनका मानना है कि इस वर्ष भी मिट्टी से बने दीपकों पर चाइनीज बाजार की मार पड़ने वाली है। हालांकि लोग पर्यावरण को लेकर जागरूक हुए है और चाइनीज लाइटों का भी लोग बहिष्कार कर रहे है। लेकिन कम कीमत में मिल रहे चाइनीज सामान के आगे मिट्टी का दीया अपनी चमक खो रहा है। इस समय जहां दीपावली पर सभी पटाखों, मोमबत्तियों व अन्य उपहारों के बिजनेस में लोग अपना कारोबार कर कमाई करना चाहते हैं।

वहीं दीपावली पर मिट्टी के दीपक बनाने का कार्य करने वाले लोग भी दिन रात मेहनत कर दीपक बना रहे हैं। मगर मिट्टी के दीपक बनाने वाले लोग चाइनीज मार्केट से काफी आहत दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में मिट्टी के दीपक बनाने के कार्य से पुश्तैनी तौर से जुड़े कारोबारी ने बताया कि वह मिट्टी के दीपक बनाने के कारोबार से पिछले लंबे समय से जुड़े हुए हैं। उनका दीपक बनाने का कार्य जहां पिछले वर्षो में काफी बढि़या था, लेकिन पिछले तीन चार वर्षों से मार्केट में चाइनीज माल आने के कारण उनके कार्य को काफी नुकसान हुआ है।