प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘कन्या सुमंगला योजना’’ के तहत पांच सौ कन्या को बांटे चेक

ख़बरें अभी तक: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘कन्या सुमंगला योजना‘‘ का डीएवी इण्टर कॉलेज में शुभारम्भ किया गया। इस योजना के तहत धनतेरस पर कन्याओं के खाते में धन पहुंचाया गया। योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर ग्रेजुएट में पहुंचने तक 15 हजार की सौगात देने की शुरुआत की गई। जनपद में 5 हजार से अधिक बच्चियों का पंजीकरण कराया गया। 500 से अधिक बेटियों को प्रमाण पत्र देकर लाभन्वित किया।

इस अवसर पर बुलन्दशहर ( परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश) जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेटियां हमारा गर्व हैं, उन्हे आत्मनिर्भर बनाएं। पहले बेटियों का जन्म दुर्भाग्य कहा जाता था लेकिन अब सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि बेटियां घर की शान होती है, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना से बालिकाओं के जीवन में नवसंचार होगा और यह योजना उनके जीवन में और अधिक जागृति लाएंगी।