सिरमौर में प्लास्टिक की बोतलों से बनाये जाएंगे बेंच व डंगे

ख़बरें अभी तक: देश में प्लास्टिक प्रयोग को रोकने के लिए सरकार अनेक कदम उठा रही है व् प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। सिरमौर जिला प्रशासन ने जिला को प्लास्टिक मुक्त करने व् प्लास्टिक के सदुपयोग को लेकर पोली ब्रिक्स बनाने का कार्यक्रम आरम्भ किया है। इस में सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक के रैपर आदि को प्लास्टिक की फालतू बोतलों में भरने के आदेश दिए गए हैं और फिर इन पोली ब्रिक्स से बैंच व् दंगे इत्यादि का निर्माण किया जायेगा।

उपायुक्त  कार्यालय नाहन  में विशेष रूप से बोतलों को प्लास्टिक से अच्छी तरह भरकर उन्हें ठोस बनाया जा रहा है और फिर इन ठोस बोतलों से कार्यालय परिसर में एक पोली ब्रिक्स से बैठने के लिए बेंच बनाया जायेगा। इसी तरह जब सभी जगह से पोली ब्रिक्स इकठा होंगी तो उनसे डंगे आदि भी बनाये जाने हैं।