भिवानी जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में से तीन पर भाजपा ने झंडा फहराया

खबरें अभी तक। भिवानी जिला के तहत आने वाले चार विधानसभा क्षेत्र लोहारू, भिवानी, बवानीखेड़ा व तोशाम विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव परिणाम आज दोपहर तक घोषित कर दिया गया। इसमें भिवानी से भाजपा के विधायक रहे घनश्याम सर्राफ जेजेपी उम्मीदवार शिव शंकर भारद्वाज को 27 हजार 692 से हराकर तीसरी बार विजयी रहे। कांग्रेस के अमर सिंह 18 हजार 389 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा उम्मीदवार को 60 हजार 909 वोट मिले तो वहीं जजपा उम्मीदवार को 33 हजार 217 मत प्राप्त हुए।

बात करें तोशाम विधानसभा क्षेत्र की तो यहां से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी 17 हजार 969 मतों से भाजपा उम्मीदवार शशीरंजन परमार को हराकर विजयी रही। किरण चौधरी को कुल 71 हजार 978 मत प्राप्त हुए। भाजपा के शशी रंजन परमार को 54 हजार 9 वोट मिले। जेजेपी के उम्मीदवार को सीताराम सिंगला को 7 हजार 457 मत प्राप्त हुए।

वहीं बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विशंबर वाल्मिकी 10 हजार 895 मतों से कांग्रेस के रामकिशन फौजी को हराकर विजयी रहे। भाजपा के विशंबर वाल्मिकी को 52 हजार 387, कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 41 हजार 492 तथा तीसरे नंबर पर रहे जजपा उम्मीदवार रामसिंह वैद को 22 हजार 934 मत प्राप्त हुए।

वहीं लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल 17 हजार 677 मतों से कांग्रेस के सोमबीर सिंह को हराकर विजयी रहे। इसमें भाजपा उम्मीदवार जेपी दलाल को कुल 61 हजार 365 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सोमबीर सिंह को 43 हजार 688 मत प्राप्त हुए। तीसरे नंबर पर रही जेजेपी उम्मीदवार अल्का आर्य को 27 हजार 515 मत प्राप्त हुए।