सोनीपत की छह विधानसभा सीटों में से 4 गई कांग्रेस के पास तो दो पर सिमट गई बीजेपी पार्टी

खबरें अभी तक। हरियाणा चुनाव के सोनीपत में छह विधानसभाओं की मतगणना पूरी हो चुकी है आपको बता दें कि सोनीपत की 6 विधानसभा में से 4 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। वहीं महज 2 सीटों पर ही बीजेपी पार्टी सिमट गई है। सोनीपत की बात करें तो मंत्री कविता जैन बहुत बुरी तरह हारी है और सोनीपत के बरोदा हलके से स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त के भी हाथ निराशा ही लगी है। बहरहाल मंत्री कविता जैन के पति राजीव जैन ने मीडिया से बात की और कहा कि उन्हें जनादेश स्वीकार है। वहीं योगेश्वर दत्त ने कहा कि जनादेश का जो फैसला है उन्हें भी स्वीकार है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने कहा कि कविता ने सोनीपत में कोई विकास नहीं कराया।

वहीं आपको बता दें कि सोनीपत से कांग्रेस पार्टी के सुरेंद्र पवार विजेता रहे और गोहाना से जगबीर मलिक बरोदा से श्रीकृष्ण हुड्डा ने जीत हासिल की वहीं बात करें तो राई से बीजेपी के मोहनलाल बडोली और गन्नौर से निर्मल रानी ने जीत हासिल की है। जहां बीजेपी पार्टी ने इसे जनादेश का फैसला बताया है और कहा कि उन्हें जनादेश का फैसला मंजूर है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कि सोनीपत की जनता पर जो भी उम्मीद थी उन  पर कविता जैन खरी नहीं उतरी और सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है और अब वह सोनीपत शहर को नई ऊंचाइयों पर ले कर जाएंगे। वहीं अन्य प्रत्याशियों ने भी इसे अपनी जीत बताकर जनता की जीत बताया है।