नए अवतार के साथ भारत में दिखेगी नई Jeep Compass Trailhawk

खबरें अभी तक। भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवीज में से एक जीप कम्पस का अब नया वेरियंट ‘Trailhawk’ भारत में लॉन्च किया जाएगा. यह कम्पस रेंज का ‘टॉप ऑफ द लाइन’ वेरियंट है. इस गाड़ी मेंऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा.

Austrelia में यह गाड़ी पहले से ही आती है. इसे भी भारत में ही बनाया गया है. जीप  में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा. भारत में 1.4 लीटर पेट्रोल मॉडल वाले 6 स्पीड गियरबॉक्स से अलग है. Jeep Compass Trailhawk में नई अंडरबॉडी प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें 17 इंच के रिम्स हैं जो कि ड्यूल टोन में है. Jeep Compass Trailhawk में हिल कंट्रोल सिस्टम भी दिया जाएगा.

 बोनट पर काले रंग का डेकल दिया गया है. इसके फ्रंट और रियर में जीप के बैजेज हैं. इंटीरियर की बात करें तो इसमें भी बदलाव नजर आएगा. इंटीरियर में काले रंग की लेदर सीट्स होंगी और इनपर ट्रेलहॉक बैजिंग होगी. इसके साथ ही डैशबोर्ड पर लाल रंग का इस्तेमाल देखा जा सकेगा. बाकी, मैकेनिकल बदलाव की कोई खबर नहीं है. जीप कम्पस के नए वेरियंट को भारत में इसी साल लॉन्च किया जाना है.