हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का दावा, उपचुनाव में दोनों सीटों पर काबिज होगी कांग्रेस

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में उपचुनाव के लिए मतदान हो गया है. धर्मशाला व पच्छाद में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. मतदान के बाद अब पार्टियों ने जीत के दावे करने शुरू कर दिए है. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का भी ब्यान सामने आया है. राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश की दोनों सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है. राठौर ने कहा कि लोगों ने धनबल को ठुकरा दिया है. बता दें कि 24 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे आने है. हिमाचल में धर्मशाला व पच्छाद विधानसभा में उपचुनाव हुआ है. राठौर ने चुनाव आयोग के रवैये पर भी हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों का आभार भी जताया.