ऑल इंडिया वायुसेना कैम्प में कुल्लू की जीवाशा ने दूसरा स्थान किया हासिल

ख़बरें अभी तक: राजस्थान के जोधपुर में आयोजित हुई अखिल भारतीय वायु सैनिक कैंप में उड़ान प्रतियोगिता में जिला कुल्लू की जीवाशा ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं एनसीसी के डायरेक्टर ऑफ जनरल ने जीवाशा को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया है। कुल्लू के राजकीय महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा जीवाशा ने 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चली इस कैंप में भाग लिया था। हिमाचल की एचपी एयर सकवार्डन टीम के 4 कैडेट जिसमें कैडेट सार्जेंट जीवाशा ठाकुर, कैडेट सार्जेंट हिमांशु, सार्जेंट विकास गुलेरिया और कॉरपोरल विनय ठाकुर ने भाग लिया। इस कैंप में देशभर के सभी राज्यों से 592 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कैंप के दौरान छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई।

जिसमें हिमाचल की यूनिट से गई छात्रा जीवाशा ने उड़ान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। जीवाशा ठाकुर ने बताया कि उन्होंने वहां एम 7 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी जो उनके लिए एक रोमांचक अनुभव रहा। वही उसका सपना है कि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर आर्म्ड फोर्स को ज्वाइन कर सेना में अधिकारी बन की सेवा कर सके। जीवाशा का कहना है कि इस कदम के लिए उन्हें उनके माता-पिता व एनसीसी के अधिकारियों ने भी खूब प्रोत्साहित किया। जिसके चलते वह आज इस मुकाम को हासिल कर पाई है।