हिमाचल की पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर, प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. बताया जा रहा है कि कुल्लू मनाली, रोहतांग की पहाड़ियों पर ताजा बर्फ गिरी है. बर्फ गिरने के बाद मनाली में सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पहाड़ों पर बर्फ गिरने के बाद प्रदेश के कई जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य में तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है. चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है. विभाग के अनुसार राज्य के मध्यम ऊंचाई व उच्च पर्वतीय भागों में 22, 23 और 24 अक्तूबर को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. हिमाचल में मौसम ठंडा होने के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटकों का सिलसिला शुरू हो गया है. मनाली, शिमला में पिछले दिनों के मुताबिक सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है.