हिमाचल: सिरमौर की पच्छाद उपचुनाव में हुआ 73.10 फीसदी मतदान

ख़बरें अभी तक। कल हुए उपचुनाव में कुल मतदान 73.10 प्रतिशत हुआ है। मतगणना 24 अक्टूबर को राजगढ़ में सुबह 8 बजे से आरम्भ हो जाएगी। मतगणना के लिए सभी इंतजामात पुरे कर लिए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर के प्रूथी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी इंतजाम पुरे कर लिए गए हैं व् आज सभी इवीएम को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

मतगणना के लिए तैनात कर्मचारियों को राजगढ़ पहुंचने बारे निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना में सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि कल चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए हैं व् यहां पर 73.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर के प्रूथी ने बताया कि मतगणना 24  को ठीक 8  बजे शुरू हो जाएगी व् सबसे पहले पोस्टल बेलेट्स की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम पुरे किये जा चुके हैं।