पच्छाद उपचुनाव: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया महिला को धमकाने का आरोप

ख़बरें अभी तक। पच्छाद में उपचुनाव के लिए वोटिंग के बीच कांग्रेस ने शिकायत है कि भाजपा वोटरों को प्रभावित करने के लिए धमकियां दी रही है। एक महिला के वायरल वीडियो के साथ कांग्रेस ने शिकायत दर्ज करवाने का दावा किया है। कांग्रेस प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर ने आरोप लगाया कि घडासर के डांसर बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा एक महिला मतदाता को धमकाया गया और इस बात की जानकारी वहां तैनात अधिकारी को देने पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

मुसाफिर ने इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी को भेजी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि गाइडलाइन को दरकिनार कर बीजेपी के लोग सौ मीटर के दायरे में डमी ईवीएम और झंडे जैसी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल कर रहें है। भाजपा वोटरों को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं। इससे भी आगे निकल कर महिकाओं को डरा-धमका भी रहे हैं।

शिकायत है कि बीजेपी के लोगों ने वहां एक महिला को थप्पड़ मारने की धमकी भी दी है। एक वायरल वीडियो में महिला की आंखों से आंसू निकलते दिख रहे हैं। इसकी जानकारी एसडीएम और पुलिस को दी गई है। कांग्रेस प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर ने इस घटना की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।