11 पैट्रोलिंग पार्टियां रखेंगी शरारती तत्वों पर नजर

खबरें अभी तक। सूबे की नई सरकार बनाने के लिए होने वाले चुनावों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस सुरक्षा के हर इंतजाम करने में जुटी है। इसी के तहत शनिवर को अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी बवानीखेड़ा पहुंची, जिसने एसपी गंगाराम पूनिया के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पैदल मार्च किया और मतदाताओं को बिना किसी डर व भय के ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश दिया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों का पैदल मार्च कस्बा बवानीखेड़ा के विभिन्न मुख्य मार्गो से निकाला गया। इस बारे में इंस्पेक्टर जयपाल ने बताया कि विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए ये मेघालय पुलिस की एक कंपनी बवानीखेड़ा पहुंची है और पैदल मार्च से हर मतदाता को बिना किसी डर व भय के मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर सुरक्षा के हर प्रबंध पुख्ता किए गउए है।

उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से उन्होंने सरंपचों व बवानीखेड़ा के मौजिज व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर चुनाव को शांतिप्रिय माहौल में संपन्न करवाने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से 11 पैट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है, जो कि विभिन्न बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे और कोई किसी भी मतदाता को किसी प्रकार का प्रलोभन या भय नहीं दिखा पाए। इसलिए ये पैदल मार्च निकाला गया है।