अब बिना लाइसेंस नहीं करवा सकेेंगे राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग

खबरें अभी तक। पुलिस की ओर से बिना लाइसेंस पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग करवाने वालों को पकड़े जाने के बाद अब पर्यटन विभाग भी हरकत में आ गया है। पर्यटन विभाग मनाली से लेकर बजौरा तक एक विशेष अभियान चलाएगा अभियान के तहत बिना लाइसेंस पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग करवाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। अगर कोई बिना लाइसेंस साहसिक गतिविधियों को करवाता हुए पकड़ा हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साहसिक गतिविधियों में बार-बार हो रही अनदेखी के चलते अब पर्यटन विभाग नियमों को लेकर सख्त हो गया है। विभाग नियमों को दरकिनार कर पर्यटकों की जान से खिलवाड़ करने वालों को ढील देने के मूड में नहीं है।

गौर रहे कि वीरवार के दिन पुलिस टीम ने डोभी में बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग करवाते हुए तीन स्थानीय युवकों को पकड़ा था। युवक दो हजार रुपये लेकर पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवा रहे थे। बाशिंग में भी बिना अनुमति और लाइसेंस राफ्टिंग करवाने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो राफ्ट को सीज किया था। जिले में सैकड़ों युवा पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग के कारोबार से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। साहसिक गतिविधियों में युवाओं को रोजगार मिल रहा है। लेकिन नियमों की अनुपालना न होने पर कई पर्यटक इसमें जान भी गंवा रहे हैं। करीब एक महीना पहले बजौरा के पास पलटी राफ्ट में पर्यटक की मौत भी नियमों की अनदेखी के चलते हुई थी।

जिला पर्यटन अधिकारी बीसी नेगी ने कहा कि बार-बार नियमों की हो रही अवहेलना को लेकर अब विभाग सख्त हो गया गया है। विभाग की ओर से मनाली से बजौरा तक चली साहसिक गतिविधियों को जांचा जाएगा। राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग में खामियां पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।