चलती बस का खुल गया टायर, बड़ा हादसा टला

खबरें अभी तक। ध्वाला में बड़ा हादसा होते हुए टल गया। यहां चलती बस का अचानक टायर खुल गया जिससे यात्रियों को हल्की चोटें आई है। गनियमत यह रही कि ध्वाला के तीखे मोड़ से पहले यह घटना घटी और सामने से कोई गाड़ी भी नहीं आ रही थी। चिंतपूर्णी की न्यू प्रेम बस ज्वालामुखी से सवारियां भरकर चिंतपूर्णी जा रही थी। वहीं देहरा के पास ध्वाला में चलती बस का आगे का टायर खुल गया।

इस बस में कुछ लोकल सवारियां व श्रद्धालु ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन करने के बाद चिंतपूर्णी मंदिर जा रहे थे। गनियमत यह भी रही कि यह घटना ढलियारा के तीखे मोड़ों पर नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार निजी बसें बिना मेंटेनेंस के सड़कों पर सरपट दौड़ रही है। वहीं बस चालक-परिचालक वीडियो बनाने को लेकर पत्रकार से भी उलझे और बद्दतमीजी की। इस पर बोलते हुए एक श्रद्धालु ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ चिंतपूर्णी मंदिर के लिए बस पकड़ी, लेकिन हम सब बच गए।