चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने Vivo Y11 (2019) किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

खबरें अभी तक। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में Vivo ने एक और बजट रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को Vivo Y सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Vivo Y सीरीज में Vivo Y11 (2019) को लॉन्च किया गया है। बता दें कि इसे वियतनाम में लॉन्च किया गया है। Vivo Y11 (2019) एक ही स्टोरेज ऑप्शन 3GB+32GB के साथ आता है। इसकी कीमत VND 2,990,000 (Rs 9,200) की तय की गई है। इसे 22 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ ही Vivo Y19 के बारे में भी घोषणा की है। बता दें कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।

Vivo Y11 (2019) के फीचर्स- इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9.1 पर काम करता है।

Vivo Y19 के फीचर्स- इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारें में बताए तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्ल्स डिस्प्ले V-शेप नॉच वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 या 700 चिपसेट प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फोन 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने की संभावना है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव होने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं फोन के सभी फीचर्स के बारे में आधिकारिक लॉन्च के बाद ही मालूम हो पाएगा। इसे 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।