कुल्लू की 3 सब्जी मंडियां हुई ऑनलाइन, देश भर की मंडियों की स्थिति जान सकेंगे किसान

ख़बरें अभी तक: देशभर की सब्जी मंडियों में फलों व सब्जियों के क्या दाम है इसकी अब किसानों को घर बैठे जानकारी मिलती रहेगी। प्रदेश में 19 सब्जी मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत ऑनलाइन किया गया है। वहीं जिला कुल्लू की तीन मंडियां भी इसमें शामिल है। जिला कुल्लू के बन्दरोल सब्जी मंडी में राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत आयोजित सेमिनार में आए किसानों व बागबानों को संबोधित करते हुए कृषि उपज विपणन समिति के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में फ़ल सब्जियों को ऑनलाइन बेचने के लिए किसानों को जानकारी दी गई। रमेश शर्मा ने कहा कि फल सब्जियों को गुणवत्ता के आधार पर ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाया जाएगा और उसे देश के किसी भी कोने पर बेचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कागज पर किया जाने वाला काम अब ऑनलाइन हो गया है और देश की सभी सब्जी मंडियों को एक साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2016 में सोलन और शिमला की ढली सब्जी मंडी पहले ऑनलाइन थी। लेकिन अब प्रदेश भर की 19 मंडियों को जोड़ा जा रहा है और जिसमें कुल्लू जिला की 3 सब्जी मंडी भी शामिल है। कृषि उपज समिति पुराने तरीकों से निकल कर राष्ट्रीय कृषि बाज़ार में आकर किसानों की आमदनी बढ़ाने की तरफ अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि बाज़ार में ऑनलाइन उत्पाद बिकने से किसान को बेहतर मूल्य मिलेगा। सारा लेन देन ऑनलाइन होगा और कागजों पर लिखने की समस्या भी खत्म होगी। जिसके चलते किसानों और आढ़तियों को पेमेन्ट भुगतान के बारे में भी जानकारी रहेगी।