हिमाचल उपचुनाव: पच्छाद में भाजपा के तेज प्रचार के बाद राजगढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक । पच्छाद में भाजपा के ताबड़तोड़ प्रचार के बाद आज कांग्रेस ने राजगढ़ में शक्ति प्रदर्शन किया. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने इससे पहले पच्छाद में रोड शो और दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था. वीरवार को कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ राजगढ़ में आक्रोश रैली निकाली. इस मौके पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नारेबाजी. राजगढ़ में आज हुई इस रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व मंत्री कौल सिंह, हर्षवर्धन चौहान, विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, विक्रमादित्य सिंह और प्रत्याशी जीआर मुसाफिर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. चुनाव के लिए अब कम ही समय रह गया है. इसके लिए अब दोनों पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने विधानसभा अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर और जीआर मुसाफिर भी स्पीकर रहे हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने कभी कांग्रेस पार्टी की बैठकों में भाग नहीं लिया. सांविधानिक पद की गरिमा को रखते हुए कांग्रेसी नेताओं ने अपनी भूमिका तटस्थ रखी. लेकिन, वर्तमान अध्यक्ष राजीव बिंदल सरेआम भाजपा के प्रचार में लगे हुए हैं.