चरखी दादरी में पीएम मोदी ने किया जनसभा को संबोधित, कहा यहां की बेटियां है धाकड़

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चरखी दादरी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। जहां पीएम मोदी ने  कहा इस दीवाली पूरा देश जश्न मनाएगा। हम जीत का जश्न मनाएंगे और प्रदेश की जनता इसमें मददगार बनेगी। इस बार की दीवाली बेटियों की दीवाली होनी चाहिए। हमारी माताएं और बहनें हमें आशीर्वाद देंगी। बेटियों की दीवाली अच्छी रहे, माताओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे, बस यही कामना हम करते हैं।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि अभी मुझे चीन के राष्ट्रपति मिले। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में दंगल मूवी देखकर आएं हैं, जिससे उन्हें पता चला कि भारत की बेटियां कितनी धाकड़ हैं।
बता दें कि पीएम की रैली के चलते चरखी दादरी छावनी में बदल दिया गया. पुलिस कर्मियों समेत सीमा सुरक्षा बल की कंपनियां तैनाती रहीं, जिनमें दस एसपी, तीन एएसपी, 21 डीएसपी व 50 इंस्पेक्टर समेत 2400 पुलिस कर्मचारियों ने संभाल रखी थी