जम्मू-कश्मीरः पोस्टपेड मोबाइल सेवा हुई बहाल, लोगों ने ली राहत की सांसे

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद बंद की गई पोस्टपेड मोबाइल सेवा को आज बहाल कर दिया है. पिछले कई दिनों से कश्मीर में बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा रहा था. सोमवार को सरकार ने पोस्टपेड मोबाइल सेवा को सुचारू करने के बाद अब लोगों को राहत की सांसे ली है. घाटी के लोगों का कहना है सरकार के इस कदम से लोगों को काफी राहत मिलेगी, खासकर व्यापारी और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को राहत मिली है. बता दें कि केंद्र ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने की घोषणा के बाद 5 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में मोबाइल सेवाओं पर रोक लगा दी थी.