सरकार पर बरसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा भाजपा के राज में बत्ती गुल, लेकिन बिल फुल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने उतरे भूपेंद्र सिंह हुड्डा राई बरोदा में जनसभा को संबोधित करने आए थे. जहां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने  भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. हुड्डा ने कहा है कि भाजपा के पांच साल के राज में प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है। भाजपा राज में बिजली तो गुल रही, लेकिन बिजली के बिल फुल आए। प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं को चपरासी लगाया गया, जबकि दूसरे प्रदेशों के युवा बड़े पदों पर आसीन कर दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुराने जुमले छोड़कर नए जुमले बनाए हैं। चालान के नाम पर भाजपा सरकार ने नई लूट योजना शुरू की है।

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 में प्रदेश की जनता से 154 वादे किए थे, लेकिन उनमें से कितने पूरे किए यह सब जानते हैं। प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देने की बात हो या स्वामीनाथन आयोग को लागू करने की। कहीं भी सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी।