गुरूग्राम: अश्विनी शर्मा का तूफानी दौरा, लोगों ने दिया भारी समर्थन

खबरें अभी तक। गुरूग्राम में अश्विनी शर्मा गुरूग्राम विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार है और रविवार को उन्होंने अपने तूफानी दौरे के साथ चुनाव प्रचार किया. अश्विनी शर्मा का खांडसा रोड स्थित मीना बाजार में पहुंचने पर ट्रैक्टर पर बिठाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही साथ लोगों ने संगीत और बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत कर उन्हें आश्वासन दिया कि इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वह चुनाव मैदान में भले ही हो लेकिन उनके साथ गुरुग्राम की जनता है और 21 तारीख को उनकी जीत के लिए ट्रैक्टर का बटन दबाकर उनको विधानसभा तक पहुंचाएंगे।

अश्विनी शर्मा ने रविवार को करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा चुनावी दौरे किए जिसमें उन्होंने लोगों के बीच जाकर अपने समर्थन में वोट मांगने की अपील की और अश्वनी शर्मा ने कहा कि वह एक ऐसे उम्मीदवार हैं, जो जनता के बीच में रहे हैं और पार्षद रहते हुए उन्होंने अपने वार्ड में ही नहीं बल्कि गुरुग्राम के हर क्षेत्र में काम किए हैं. सबसे बड़ी मुहिम वह सफाई व्यवस्था को लेकर चले और शहर भर में जो कूड़े के ढेर थे उनको हटाया. वहीं अश्विनी शर्मा ने कहा कि हरियाणा में गुरुग्राम एक ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्यादा रेवेन्यू जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां विकास कार्यों में बरती जाती है और अब शहर उस त्योहार की तरफ है, जिसमें 21 तारीख को लोग अपने मत का अधिकार कर गुरुग्राम का भविष्य तय करेंगे।