उत्तराखंड में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक: देश में फैले डेंगू के प्रकोप और लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है। आज धर्मनगरी हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेसी नेताओं ने भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में धरना दिया और डेंगू से निपटने के लिए सरकार को फेल बताया कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे। भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में दिए जा रहे धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है डेंगू की बीमारी महामारी का रूप लेने जा रही है । सरकार ने डेंगू से बचाव के लिए कोई प्रबंध नहीं किए और ना ही चिकित्सालयों में डेंगू की जांच के उपकरण मौजूद है।  सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में डेंगू से कई जाने जा चुकी हैं यही वजह है की आज भारी संख्या में कांग्रेसी यहां सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर उपवास पर बैठे है