दिल्ली में दीवाली से पहले प्रदूषण बढ़ने के आसार,वायु की गुणवत्ता के स्तर में आई गिरावट

ख़बरें अभी तक । दीपावली से पहले दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के आसार हैं. वायु की गुणवत्ता के स्तर में गिरावट आई है. पिछले दो दिनों से पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 और पीएम 10 का स्तर लगातार बढ़ने लगा है. मौजूदा स्थिति ये है कि इस वक्त दिल्ली के ज्यदातर इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर 150 के आंकड़े से ऊपर पंहुच गया है और पीएम 10 का स्तर 200 के करीब पहुंच गया है. सुबह के वक्त दिल्ली के लोधी रोड पर पीएम 2.5 192 पर और पीएम 10 का स्तर 202 पर पहुंच गया था. वहीं दिल्ली के आनंद विहार इलाके में स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक है. यहां पीएम 2.5 का स्तर 220 तक पंहुच चुका है.दिल्ली मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून सीज़न खत्म होने के बाद हवा बहने की दिशा में परिवर्तन आया है. इस वजह से वायु की गुणवत्ता पर असर देखने को मिल सकता है. विंड स्पीड का भी असर पड़ता है. अगले कुछ दिनों तक वायु की गति धीमी रहने वाली है जिससे संभावना है कि प्रदूषण बढ़ जाएगा.