गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई हवाई सेवा, उत्तराखंड के सीएम ने किया शुभारंभ

खबरें अभी तक। गाजियाबाद में आज हिंडन एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया गया है। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को किया था और आज यहां से फ्लाइटों का दौर भी शुरू कर दिया गया है। फिलहाल गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से डोमेस्टिक फ्लाइट का दौर शुरू किया गया है।

जिसमें गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ तक फ्लाइट जाएंगी और आगे आने वाले समय में धीरे-धीरे लोगों यात्रियों की संख्या को देखते -देखते और भी डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे और दीया जलाकर फ्लाइट का शुभारंभ किया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बताते हैं कि सीमांतर जैसे इलाकों उड़ानों का शुरू होना बहुत ही अच्छी बात है। इससे पर्यटक विभाग को भी काफी फायदा पहुंचने वाला है। जो रास्ता 15 से 20 घंटे में हुआ करता था। वह महज 1 घंटे में पूरा हो जाए करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महज ₹4 पर किलोमीटर के हिसाब से पिथौरागढ़ जाया जा सकेगा और उससे पिथौरागढ़ के पास के जिले रानीखेत, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, टनकपुर जैसे इलाकों में चंद घंटों में पहुंचा जा सकेगा।