हिमाचल से विदा हुआ मानसून, जानिए किस जिले में कितने बरसे बादल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अब मौसम साफ रहने वाला है. विभाग के अनुसार इस बार 37 सालों में सबसे लंबा मानसून सीजन रहा. 1982 से अब तक यह पहली बार है जब राज्य में मानसून इतना लंबा चला. इस मानसून सीजन के दौरान हिमाचल में 685.5 एमएम बारिश दर्ज की गई, राज्य के 12 जिलों में से एक जिले (बिलासपुर) में 27 फीसदी अधिक बारिश हुई. आठ जिलों में सामान्य बारिश और तीन जिलों में कम बारिश दर्ज की गई.इस मानसून सीजन के दौरान हमीरपुर में 13, कुल्लू 11, ऊना 9 और शिमला में 6 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. वहीं कांगड़ा जिले में माइनस 18, सिरमौर माइनस16, सोलन माइनस14 और मंडी में माइनस 12 फीसदी बारिश दर्ज की गई. जबकि लाहौल-स्पीति(-56%), किन्नौर(-52%) और चंबा में माइनस 45 फीसदी बारिश दर्ज की गई.