उत्तराखंड: 23 लाख राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अगले महीने से मिलेगा ये बड़ा फायदा

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड में 23 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। सस्ता राशन उपभोक्ताओं के स्मार्ट राशन कार्ड अगले माह से बनने शुरू हो जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग ने स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। आपको बता दें कि स्मार्ट कार्ड के लिए आधार नंबर लिंक करना जरूरी है। पहले चरण में उन उपभोक्ताओं के स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जाएंगे, जिनका आधार नंबर राशन कार्ड से जुड़ चुका है।

उत्तराखंड में पहली बार सस्ता राशन वितरण योजना के तहत स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारीयां कर ली है। विभाग की ओर से स्मार्ट कार्ड बनाने से पहले पुराने कार्डों का सत्यापन और गलतियों को ठीक करने के लिए अभियान चलाया गया है। स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। नवंबर माह से प्रदेश भर में स्मार्ट राशन कार्ड बनाने का शुरू किया जाएगा।