भिवानी में महिला ने लगाया होटल संचालक पर बदसलूकी व छेड़छाड़ का आरोप

खबरें अभी तक। भिवानी में दिल्ली निवासी एक महिला ने खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताते हुए एक होटल संचालक के खिलाफ बदसलूकी के आरोप लगाकर रात को खूब बवाल काटा. पूरी रात पुलिस दौड़ती रही मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी गंगाराम पूनिया ने तुरंत संज्ञान लिया आरोपी को दबोच लिया गया.

बताया जा रहा है कि महिला कुछ नेताओं के पक्ष में चुनाव प्रचार करके रात को भिवानी पहुंची थी तथा उसके लिए किसी ने रोहतक गेट स्थित गॉड गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया था महिला की माने तो उसे कमरा पसंद नहीं आया और वह वापिस जाने लगी तो गेस्ट हाउस संचालक के साथ उसकी कहासुनी हुई व गेस्ट हाउस संचालक ने उसके साथ बदसलूकी की. महिला के अनुसार संचालक ने उसे गालियां भी निकाली. महिला ने सहायता के लिए पुलिस को बुलाया वहीं खड़ी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी वहां से निकल भागा इसके बाद महिला ने सड़क पर बैठकर ही बवाल काटा.

बताया जाता है कि महिला के फेसबुक फॉलोअर्स रातो रात मौके पर पहुंचे क्योंकि महिला ने फेसबुक पर इस बदसलूकी की पोस्ट वायरल की थी जिस पर वहां लोग पहुंचने शुरू हो गए.एसपी गंगाराम पूनिया ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएसपी वीरेंद्र सिंह को मौके पर भेजा तथा बाद में खुद भी थाना सिविल लाइन आए जहां महिला की शिकायत सुनी.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं एसपी ने यह भी बताया कि होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, तथा मामले में निष्पक्ष कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि होटल में होटल संचालक राकेश गौड़ के अधिकांश पार्टियों के नेताओं के साथ चित्र भी लगे हुए थे.