कुशीनगर: पत्रकार हत्याकांड मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। कुशीनगर में हुए पत्रकार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए घाटना में शामिल दो आरोपियों में एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है। हत्या की वजह मृतक पत्रकार राधेश्याम का अपने पड़ोसियों से लंबे समय से पारिवारिक एवं जमीनी रंजिश होना सामने आया है। दिनदहाडे हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस की तत्परता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। घटना के तुरन्त बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुच कर अपनी कार्यवाही में जुट गयी। घटना स्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों के बयान के आधार पर नामजद दो आरोपियों और मृतक के खून से सने कपड़ो को आधार बनाते हुए टीम को कार्यवाही का निर्देश दिया जिसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम ने खोज बिन शुरू कर दी जिसका परिणाम भी जल्द ही सामने आ गया। जब हत्या में नामजद बनाये गए एक आरोपी के घर से खून से सने कपडे की बरामदगी हो गयी। जिसके आधार पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि घटना में शामिल दूसरे फरार दूसरे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।

दिनदहाड़े हुए इस हत्या का दबाव पुलिस के चेहरे साफ दिखाई दे रहा था। घटना की जानकारी होने के बाद से वारदात में शामिल एक आरोपी के गिरफ्तारी तक पुलिस अधीक्षक खुद मौके वारदात पर डटे रहे, लेकिन मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस किसी भी जल्दीबाजी से बच रही थी। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में चल रही जांच का नतीजा भी जल्द सामने आ गया, जब डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर एक आरोपी के घर से खून सना कपड़ा बरामद हो गया और एक आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।