सीएम जयराम ठाकुर दो दिवसीय धर्मशाला दौरे पर, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों पछाद और धर्मशाला में उपचुनाव है. जयराम सरकार के करीब पौने दो साल के शासनकाल की अग्निपरीक्षा है. उप चुनाव में जीत और जीत के साथ लोकसभा चुनाव में हासिल किए विशाल जीत के अंतर को बरकरार रखना एक चुनौती है.

नवंबर महीने में धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली ग्लोबल इंवेटर्सज़ मीट की तैयारियों के लिए मैराथन बैठकों के बीच सीएम ने उप चुनाव में पूरी ताकत झौंक दी है, मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों और विधायकों को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.