चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए तैयार चेन्नई

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चेन्नई के मामल्लपुरम में 11 और 12 अक्तूबर को अनौपचार्क शिखर वार्ता होने जा रही है. जिसके लिए पूरे शहर को सजाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर की किलेबंदी की गई है. तमिलनाडू पुलिस के 5000 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिमा संभाले हुए है. शहर में 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है. एसपीजी और बम निरोधक दस्ते के जवान भी स्मारक सहित विभिन्न इलाकों की निगरानी कर रहे हैं.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार की सुबह चेन्नई के रवाना होंगे.शिखर बैठक के बारे में चीन के उप विदेश मंत्री लू झाओहुइ ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने इसके लिए पूरी सावधानी और तालमेल से तैयारी की है.उन्होंने कहा कि अब बैठक के लिए ठोस जमीन तैयार हो गई है. इस बैठक से दोनों देशों के रिश्ते और भविष्य में आगे बढ़ने का रास्ता तय होगा. झाओहुइ ने कहा कि हालांकि यह एक अनौपचारिक बैठक है, लेकिन दोनों नेता बिना किसी पूर्व निर्धारित विषयों के काफी सहज और खुशनुमा माहौल में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.