इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने में सरकार नहीं छोड़ना चाहती कोई कमी- सीएम जयराम ठाकुर

ख़बरें अभी तक: कांगड़ा के धर्मशाला में नवंबर महीने में होने वाली मेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने में हिमाचल सरकार किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए सरकार युद्ध स्तर पर इसकी तैयारियों में जुट गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में अधिकारियों व विभिन्न पार्टनर के साथ बैठक की और सभी को इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए दिशानिर्देश दिए। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट करवाने को लेकर पहली बार अलग तरह का प्रयास किया है जिसके प्रदेश को दूरगामी परिणाम हासिल होंगे।

इसलिए सरकार इसको सफल बनाने में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहती है। इस के लिए जरूरी तैयारियां चल रही है। पहाड़ी प्रदेश होने के चलते हिमाचल की भूगौलिक परिस्थितयां अलग है उसको देखकर तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का ये अपनी तरह का नया प्रयास है। जो भी सुझाव आ रहे है उन पर विचार विमर्श किया जा रहा है ताकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट सफ़ल हो और प्रदेश के चहुमुखी विकास में भी गति मिल सके।