सोलन पुलिस के हाथ फिर लगी सफलता, चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक: जिला सोलन में चिट्टा लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है, ना तो चिट्टे के कारोबारी इसका कारोबार करने से बाज आ रहे है ,और ना ही पुलिस इन्हें पकड़ने में कोई ढील बरत रही है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस को 2 मामलों में सफलता मिली है। खास बात यह है की चिट्टे के सौदागरों में ज्यादातर युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे है। पहले मामले में सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने 19.72 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक को पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक शक के आधार पर सोलन के दोहरीदीवार के समीप वाकनाघाट के गांव रावली निवासी को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान पुलिस को उससे चिट्टा मिला। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे मामले में कसौली के सूरज को धर्मपुर पुलिस ने 5.80 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने करते हुए कहा कि सोलन पुलिस लगातार चिट्टे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए अभियान चलाये हुए है, जिसमें उन्होंने आये दिन स्थानीय जनता का भी सहयोग मिल रहा है।