काशीपुर में चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बाद भी प्रत्याशी ने किया प्रचार

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में काशीपुर में कल चुनाव किये जाने है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार सांय से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। लेकिन चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी और उनके समर्थकों को नियमों से कोई सरोकार नही है। जिसका नतीजा है कि प्रत्याशियों के समर्थक आज भी चुनाव प्रचार कर रहे है। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

मामला काशीपुर ब्लॉक के ग्राम रामजीवनपुर का है। जहां ग्राम प्रधान ओर जिला पंचायत पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के समर्थक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे है। आलम यह है कि प्रचार पर प्रतिबंध लगने के बाद भी प्रत्याशी के समर्थक खुलेआम प्रचार करने पर उतारू है।

जिसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने प्रचार कर रहे युवकों को पकड़ लिया और वीडियो बना ली। जिसके बाद युवकों ने वीडियो को वायरल कर दिया। वहीं जब इस मामले में चुनाव आयोग के रिटर्निग ऑफिसर से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा मामला सामने आया है। जिसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी जाएगी। जिसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।