डेंगू से बचाव को लेकर सिरमौर प्रशासन गंभीर, स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन की हुई अहम बैठक

ख़बरें अभी तक: बदलते मौसम को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। प्रशासन ने डेंगू रोग से बचाव् को लेकर एक बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता एडीसी सिरमौर प्रिंयका वर्मा द्वारा की गयी। एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया की बैठक में विशेष तौर पर डेंगू के फैलने के कारण व् डेंगू से बचाव बारे चर्चा की गयी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने बताया की डेंगू से बचाव के लिए घरों व आसपास पानी के इक्टठा होने से डेंगू के मच्छर उत्पन्न होते हैं। जिससे डेंगू रोग के फैलने की संभावनाएं उत्पन्न हो जाती है । उन्होने कहा कि इन रोगों से बचने के लिए सावधानी करने की आवश्यकता है जिस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है।