रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज फ्रांस की रक्षा कंपनियों के साथ करेंगे बैठक,दसॉल्ट के प्लांट का भी करेंगे दौरा

ख़बरें अभी तक । फ्रांस की राजधानी पेरिस में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को फ्रांस की रक्षा कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि इससे पहले राजनाथ सिंह राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट के प्लांट में जाएंगे. दशहरा के दिन फ्रांस ने भारत को औपचारिक तौर पर पहला लड़ाकू विमान राफेल सौंप दिया है. फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंपा है.  दसॉ एविएशन के सीईओ Eric Trappier ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व का पल है. साथ ही भारतीय वायुसेना के लिए भी बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि हमने वही किया जो करार में था. बता दें कि भारत ने फ्रांस और दसॉ एविएशन के साथ 36 राफेल विमान के लिए एक अंतर-सरकारी समझौता किया है. इन विमानों की कीमत 59,000 करोड़ रुपये है. राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘राफेल विमान के अधिग्रहण के बाद भारत की सामरिक क्षमता निश्चित रूप से बढ़ी है. लेकिन हमले के लिहाज से नहीं, बल्कि आत्मरक्षा के लिहाज से यह बढ़ी है.’