रेवाड़ी विधानसभा से BJP प्रत्याशी सुनील यादव मुसेपुर ने कई गावों का किया दौरा,जनता से की वोट की अपील

ख़बरें अभी तक: प्रत्याशियों ने जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है हर कोई साम दाम दंड भेद की नीति अपना रहा है इसी कड़ी में रेवाड़ी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सुनील यादव मुसेपुर ने बुधवार को रेवाड़ी हलके के गांव फिदेड़ी, रामगढ, भगवानपुर, बुडाना-बुड़ानी, गोकलपुर व कुंभावास समेत एक दर्ज़न गांवों का दौरा कर अपने लिए वोट मांगे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पगड़ी और फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया और उसके बाद मीडिया से बातचीत की उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे बाहरी प्रत्याशी कह रहे हैं, कोई उनसे जाकर पूछे कि उनका राशन कार्ड कहां का बना हुआ है और वह रहते कहां हैं।

भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव मुसेपुर ने कहा कि रेवाडी विधानसभा से उन्हें टिकट केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत के आशीर्वाद से मिला है और जिस प्रकार राव के 40 वर्षों के राजनीतिक करियर पर कोई दाग नहीं लगा ठीक उसी प्रकार उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलने का सदैव प्रयास करूंगा ओर जनसेवा के उद्देश्य से जनता के बीच रहकर विकास को गति देने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहरलाल की सोच है कि आखरी पंक्ति तक सरकार की हर योजना का लाभ पहुँचना चाहिए। शायद इसलिए मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर भाजपा ने विश्वास किया और टिकट दिया। मैं इस टिकट की हमेशा लाज रखूंगा ओर अपनी जीत को लेकर सौ फीसदी आश्वस्त हूं। उन्होंने जनता से आने वाले 21 अक्टूबर को कमल के फूल वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों जिताकर विधानसभा में भेजने की अपील की।