‘भाजपा सरकार में पांच साल में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं हुआ’

ख़बरें अभी तक। बहादुरगढ़ में कांग्रेस की एकजुटता के बाद कांग्रेस की सभाओं में भीड़ बढ़ने लगी है। कांग्रेस कार्यालय पर राजेन्द्र जून और राजेश जून एक साथ बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति भी बनाने में जुटे हुए हैं। राजेन्द्र जून ने गांव और शहरों में सभाएं कर लोगों से वोट की अपील भी की है। सभाओं में पहुंचने पर राजेन्द्र जून का जोरदार स्वागत भी किया जा रहा है। राजेन्द्र जून का कहना है कि भाजपा सरकार में पांच साल में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर केवल लोगों को बहकाने का काम किया गया है।

जून ने कहा कि भाजपा विधायक के पास लोगों से मिलने तक का समय नहीं है। लाईनपार क्षेत्र के लोगों ने तो भाजपा विधायक को पांच साल में एक बार देखा तक नहीं है। उन्होंने बताया कि लाईनपार क्षेत्र में सीवरेज और पेयजल के पानी की सबसे बड़ी दिक्कत है लेकिन भाजपा विधायक ने इस समस्या का समाधान नहीं किया क्योंकि उसके पास पैसे कमाने के अलावा लोगों के लिये वक्त ही नहीं था। राजेन्द्र जून ने कहा कि राजेश जून और वो मिलकर लोगों के बीच जाएंगे और बहादुरगढ़ से कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी। ये दावा है राजेन्द्र जून का।