जम्मू-कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र के कुपवाड़ा जिले में भारी हिमस्खलन

खबरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र के कुपवाड़ा जिले में भारी हिमस्खलन हुआ है. माछिल सेक्टर स्थित आर्मी पोस्ट भी इसके चपेट में आ गया जिस कारण 3 जवान मारे गए और एक घायल हो गया.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास माछिल सेक्टर में सोना पांडी गली (SPG) में शाम साढ़े 4 बजे हिमस्खलन हुआ जिस कारण वहां स्थित सेना की पोस्ट 21 राजपूत इसकी चपेट में आ गया.

उन्होंने कहा, “हिमस्खलन के कारण 4 जवान इसकी चपेट में आ गए. उनकी तलाश के लिए तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और हमें जल्द ही वो चारों जवान बर्फ के नीचे दबे मिल गए.”

उन्होंने बताया कि उनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि 2 की मौत श्रीनगर स्थित 92 बेस हॉस्पिटल बादामीबाग में भेजे जाने के दौरान हो गई. बिपिन नाम के एक घायल जवान की स्थिति अभी स्थिर है और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि तीनों मारे गए जवानों की पहचान हो गई है और इनके नाम हैं हवलदार कमलेश कुमार, नायक बलबीर और राजिंदर.