कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में नवजोत सिद्धू को नहीं किया शामिल, कुमारी सैलजा ने दी सफाई

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम नहीं है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को लेकर सिद्धू के रूख की वजह से उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस कुमारी सैलजा ने बताया कि लिस्ट लंबी होने की वजह से सिद्धू को बाहर रखा गया है, लेकिन उन्होंने सफाई भी दी कि सिद्धू पड़ोसी राज्य के ही हैं, और वे कभी भी चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं.
कांग्रेस की लिस्ट में टोटल 40 लोगों के नाम हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी (पूर्व अध्यक्ष), महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम है. तो वही गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी हरियाणा में चुनाव प्रचार करते दिखाई देंगे.
राहुल गांधी 10 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक हरियाणा और महाराष्ट्र में रोड शो और रैलियां करेंगे. दोनों ही राज्यों में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि रिजल्ट 24 अक्टूबर को आएंगे.