पीएम मोदी 4 तो अमित शाह और राजनाथ हरियाणा में करेंगे 12-12 रैलियां, पूरा केंद्रीय नेतृत्व कूदेगा मैदान में

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है।लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपने 90 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।वहीं अब हरियाणा के चुनावी रण में देश के प्रधानमंत्री मोदी खुद आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में कुल 4 रैलियां करने वाले हैं।ये रैलियां अहीरवाल, जाटलैंड, जीटी रोड बेल्ट और पश्चिम हरियाणा में होंगी, ताकि सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके।

इसी कड़ी में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में पूरा केंद्रीय नेतृत्व भी दिखाई देगा।गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा में 12 रैलियां करेंगे।वहीं हरियाणा के चुनावी रण में बीजेपी की केंद्र सरकार के 18 केंद्रीय मंत्रियों को उतारने का फैसला लिया गया है जो पूरे हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

अब केवल केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा विधानसभा चुनाव की बागडोर अपने हाथ में नहीं लेगा, बल्कि सभी भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों में डेरा डालेंगे।ताकि हर वर्ग के वोटरों को पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए तैयार किया जा सके।