हिमाचल में बढ़ा ठंड का प्रकोप, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी होने के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.ऊंचे व पर्वतीय क्षेत्रों में वीरवार रात से शुरू हुआ ओलावृष्टि व बर्फबारी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बारिश जबकि ऊपरी शिमला में ओलावृष्टि हुई. प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. हिमाचल में कल्पा, शिमला, केलंग, मनाली व कुफरी में सुबह व शाम ठंड अधिक हो गई है. शिमला में ठंड बढ़ने के बाद शिमला में पर्यटकों के आने की तदाद में भी ईजाफा होने लगा है. मढ़ी व रोहतांग की वादियों में शुक्रवार को बर्फ के फाहे गिरने से सैलानी खुशी से झूम उठे. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से घाटी में ठंड अधिक हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार सात अक्टूबर तक प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में आठ व नौ अक्टूबर को धूप निकलने की उम्मीद है.