हमीरपुर मेडिकल कॉलेज नर्स आत्महत्या मामला, परिजनों ने भोटा चौक पर किया चक्का जाम

ख़बरें अभी तक। हमीरपुर मेडिकल कालेज में तैनात स्टाफ नर्स के आत्महत्या मामले में पुलिस के द्वारा केवल मात्र एफआईआर दर्ज करने पर परिजनों का गुस्सा फूटा है। पुलिस की कार्रवाई से भडके मृतक मोनिका के परिजनों ने भोटा चौक  पर दोपहर के समय शव को रखा जिस कारण करीब सवा घंटे तक यातायात बिल्कुल ही बंद रहा। इस दौरान मृतक मोनिका के परिजन सूसाइड नोट में वार्ड सिस्टर की गिरफतारी की मांग करने पर अड़े रहे। बाद में बड़ी मुश्किल से एसडीएम चिरंजी लाल, एएसपी विजय सकलानी, डीएसपी हितेन्द्र लखनपाल, एसएचओ संजीव गौतम ने परिजनों को आश्वासन देकर शव को बीच सडक से उठवाया।

एसडीएम हमीरपुर चिरंजी लाल ने बताया कि स्टाफ नर्स के सुसाइट के मामले पर लोगों ने यातायात जाम किया था और इस मामले में पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन पर लोगों को दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की तफतीश जारी है और तफतीश पूरी होने पर ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।