पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नियुक्त हुए नए चीफ जस्टिस

खबरें अभी तक। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज रवि शंकर झा को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। बता दें हाल ही में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त किया गया था। जस्टिस रवि शंकर झा पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने, केंद्र ने अधिसूचना जारी कर दी है।

हाई कोर्ट में इस समय 47 जज कार्यरत है जबकि हाई कोर्ट में जजों के कुल 85 पद स्वीकृत हैं  इस लिहाज से अभी भी हाई कोर्ट में 38 पद खाली हैं। छह सेशन जजों की हाई कोर्ट में नियुक्ति के बाद भी हाई कोर्ट में 32 पद खाली रह जायेंगे।