भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज

ख़बरें अभी तक । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और इसी के साथ ही भारत ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट गंवा कर 34 रन बनाए हैं. डीन एल्गर और टेम्बा बावूमा क्रीज पर हैं. एडेन मार्करम को 5 रन के निजी स्कोर पर अश्विन ने बोल्ड कर दिया.टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी. भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारियां खेलीं. मयंक ने अपनी पारी में 371 गेंदों का सामना किया तो वहीं रोहित ने 244 गेंदों का सामना किया. दोनों ने अपनी पारी में 23-23 चौके और छह-छह छक्के लगाए. मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया.