हिमाचल उपचुनाव को लेकर आज नाम वापसी का आखिरी दिन, मुख्य दलों की बागियों को मनाने की कोशिशें तेज़

ख़बरें अभी तक: हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान से पहले दोनों राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के सामने आज बड़ी परीक्षा का दिन होगा। पच्छाद और धर्मशाला दोनों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बागी नेताओं ने नामांकन दाखिल किए हैं। हालांकि दोनों ही दल अपने नाराज नेताओं को मनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन आज नाम वापिस लेने के आखिरी दिन राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की सबकी बड़ी मुश्किलों वाला दिन रहने वाला है।अगर नामांकन वापस नहीं लेते तो दोनों दलों के प्रत्याशियों के बीच की टक्कर त्रिकोणीय बन सकती है। जिसमें कई समीकरण बिगड़ सकतें है।

पच्छाद भाजपा की रीना कश्यप के सामने जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी और भाजपा युवा नेता आशीष सिक्टा ने नामांकन किया है। जबकि धर्मशाला में कांग्रेस के विजय इंद्र कर्ण के सामने कांग्रेस के बागी पुनीष पाधा  खड़े है तो भाजपा से विशाल नैहरिया के सामने भजापा नेता राकेश कुमार ने नामांकन दाखिल कर चुनौती पेश की है। हालांकि इस बीच मुख्मयंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि नाम वापसी तक नाराज नेताओं को मना लिया जाएगा।