बारिश के बाद हिमाचल में ठंड बढ़ी, तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में पिछले दिनों हुई बारिश व पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बताते चलें की हिमाचल में बीते तीन दिनों में भारी बारिश हुई है. प्रदेश में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. ठंड वाले क्षेत्रों में लोगों को अब सुबह शाम गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे है. बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप खिली रही. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसके कारण तापमान में और गिरावट आने की आशंका जताई गई है.