किसानों का यूपी गेट पर बड़ा आंदोलन, पुरानी मांगों पर अड़े किसान

खबरें अभी तक। पिछले साल 2 अक्टूबर पर किसानों पर दिल्ली यूपी गेट पर लाठियां बरसाई गई थी। गर्म पानी बरसाए गया था और साथ ही उन्हें खदेड़ा गया था। जिसको लेकर आज जब किसानों ने अपनी पहली बरसी बनाई है और साथ ही सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने वादों से मुकर गई है। सरकार किसानों का शोषण करने के लिए आतुर है।

उत्तर प्रदेश के हजारों किसान आकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के यह किसान अपनी पुरानी मांगों पर अड़े हैं और किसानों का साफ तौर पर आरोप है कि सरकार ने शर्तें तो मान ली है लेकिन वह शर्तें धरातल पर नहीं दिखाई दे रही हैं। जहां एक तरफ सरकार अपना गुणगान करते हुए बता रही है कि गन्ने का पेमेंट किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ यह सिर्फ बातें हैं धरातल पर कुछ भी नहीं है।